क्या है मीठी क्रांति- What is sweet revolution मीठी क्रांति sweet revolution शहद का उत्पादन बढ़ाने के लिए की जाने वाली क्रांति है। इस sweet revolution के जरिए किसानों को देश और विदेश में ग्राहक देकर उनकी आमदनी बढाई जानी है। ध्यातव्य है कि देश में सालाना 1.10 लाख टन शहद का उत्पादन होता है। अगले पांच साल में इसे दुगुना करने का लक्ष्य है। इस समय लगभग 10 हजार पंजीकृत किसान 15 लाख मधुमक्खियों की कॉलोनी बनाकर शहद उत्पादन कर रहे हैं। दुनिया भर में हम शहद बनाने वालों में टॉप-5 में है। इसे तेजी से बढ़ाने का लक्ष्य है। अनुमान है कि इससे आय में वृद्धि के साथ, फसलों का उत्पादन भी 15% तक बढ जाएगा। मीठी क्रांति sweet revolution के उदेश्य • किसानो को मधुमक्खी पालन से जोड़कर रोजगार प्रदान करना है। • कृषि एवं उद्यानिकी उपज तथा किसानों की आय को बढ़ाना। • शहद उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना। • बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाना। • गुणवतायुक्त शहद का उत्पादन। मधुमक्खी पालन एक कृषि आधारित गतिविधि है , जो एकीकृत कृषि व्यवस्था ( आईएफएस ) के तहत ग्रामीण क्षेत्र में किसान / भूमिही...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs