1. अमरसिंह की छतरी- नागौर 2. सिसोदिया राणाओं की छतरियाँ- आहड़, उदयपुर 3. राव बीका जी रायसिंह की छतरियाँ- देव कुंड, बीकानेर 4. हाड़ा राजाओं की छतरियाँ- सार बाग, कोटा 5. रैदास की छतरी- चित्तौड़गढ़ 6. गोपालसिंह की छतरी- करौली 7. 84 खंभों की छतरी- बूँदी 8. राजा बख्तावर सिंह की छतरी- अलवर 9. 32 खंभों की छतरी- रणथम्भौर 10. केसर बाग व क्षार बाग की छतरियाँ- बूँदी (बूँदी राजवंश की) 11. भाटी राजाओं की छतरियाँ- बड़ा बाग, जैसलमेर 12. राठौड़ राजाओं की छतरियाँ- मंडोर जोधपुर 13. मूसी महारानी की छतरी- अलवर 14. महाराणा प्रताप की छतरी (8 खंभो की)- बाडोली (उदयपुर) 15. कच्छवाहा राजाओं की छतरियाँ- गेटोर (नाहरगढ़, जयपुर) 16. राव जोधसिंह की छतरी- बदनौर 17. जयमल (जैमल) व कल्ला राठौड़ की छतरियाँ- चित्तौड़गढ़
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs