दरगाह ख्वाज़ा मुइनुद्दीन चिश्ती दरगाह मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब, जयपुर राजस्थान की प्रमुख दरगाह- दरगाह एक श्रद्धेय धार्मिक व्यक्ति ( अक्सर एक सूफी संत) की कब्र के ऊपर निर्मित एक पवित्र सूफी धार्मिक स्थल है। स्थानीय मुसलमान इस स्थल की यात्रा पर जाते हैं, जिसे जियारत के नाम से जाना जाता है। ये दरगाहें अक्सर खानकाह ( khanqah ) रूप में जानी जाती है। इनमें अक्सर एक मस्जिद , बैठक-कक्ष , स्कूल (मदरसा) , शिक्षक या केयर-टेकर का आवास , अस्पताल और सामुदायिक उद्देश्य के लिए कुछ अन्य भवन होते हैं। राजस्थान के कुछ महत्वपूर्ण दरगाहों की सूची निम्नांकित है- क्र.सं. नाम दरगाह शहर 1 दरगाह ख्वाज़ा मुइनुद्दीन चिश्ती अजमेर 2 दरगाह ख्वाज़ा फखरुद्दीन चिश्ती सरवाड़ , अजमेर 3 दरगाह हिसामुद्दीन चिश्ती , सांभर झील , जयपुर 4 दरगाह सूफी हिसामुद्दीन चिश्ती नागौर 5 दरगाह फखरुद्दीन शरीफ ( दाउदी बोहरा संप्रदाय की दरगाह) गलियाकोट , डूंगरपुर 6 दरगाह मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब जयपुर 7 दरगाह हजरत अमानीशाह
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs