Rajasthan Agricultural Research Institute, Jaipur राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, जयपुर राजस्थान में कृषि अनुसंधान केंद्र (ARS) की स्थापना 1943 में की गई थी, जिसे अब राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (RARI) कहा जाता है। यह अब श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर, जयपुर का एक घटक है। 1943 में इसकी स्थापना के बाद से यह एक लंबा सफर तय कर चुका है, जिसमें खाद्यान्न की कमी के युग को खत्म करके अधिशेष खाद्यान्न भंडार युक्त आत्मनिर्भरता की स्थिति आ चुकी है। यह शोध केंद्र शुरू में राज्य सरकार के नियंत्रण में था, जिसे अप्रैल 1977 में इसे एक बहु-संकाय विश्वविद्यालय, तत्कालीन उदयपुर विश्वविद्यालय को फसल अनुसंधान की जिम्मेदारियों के साथ स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में, 1987 में, राज्य में पहला कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में अपने मुख्य परिसर के साथ स्थापित किया गया था और यह शोध संस्थान इस प्रकार उस कृषि विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आया, जिसे वर्तमान में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के रूप में जाना जाता है। इस अनुसंधान संस्थान के प्रभारी निदेशक होते
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs