Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राजस्थान के लोक नृत्य

ऐसा सुंदर भवई नृत्य जो आपको अचंभित कर देगा

भारतीय लोक कला मंडल के प्रसिद्ध लोक कलाकार लुम्बाराम द्वारा EMRS नेशनल कल्चरल फेस्ट 2019 में राजस्थान के सुंदर भवई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। भवई का परिचय- भवाई जाति का चमत्कारिकता एवं करतब के लिए प्रसिद्ध यह नृत्य उदयपुर संभाग (उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा) में अधिक प्रचलित है। यह मूलतः मटका नृत्य है और मटका इस नृत्य की पहचान है। नाचते हुए सिर पर एक के बाद एक, सात-आठ मटके रख कर थाली के किनारों पर नाचना, गिलासों पर नृत्य करना, नाचते हुए जमीन से मुँह से रुमाल उठाना, नुकीली कीलों पर नाचना आदि करतब इसमें दिखाए जाते हैं। इसमें नृत्य अदायगी, अद्भुत लयबद्ध शारीरिक क्रियाएँ प्रमुख विशेषताएँ हैं।  बोराबोरी, शंकरियाँ, सूरदास, बीकाजी, बाघाजी , ढोला -मारू आदि प्रमुख प्रकार हैं।    प्रमुख कलाकार -  कलजी, कुसुम, द्रोपदी, रूप सिंह शेखावत, पुष्पा व्यास (जोधपुर), सांगी लाल संगडिया (बाड़मेर), तारा शर्मा, दयाराम, स्वरुप पंवार (बाड़मेर), लुम्बाराम आदि।    पुष्पा व्यास (जोधपुर) भवई की वह कलाकार है, जिसने इस नृत्य को राजस्थान के बाहर इसे प्रोत्साहित किया।

विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हो सकती है मेवाड़ की गवरी

विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हो सकती है मेवाड़ की गवरी- उदयपुर की गवरी का लोकनृत्य नाट्य विधा आज विश्व प्रसिद्ध हो गयी है। भील आदिवासियों की इस लोकनृत्य नाट्य परंपरा पर कई देशी-विदेशी अध्येता शोध भी कर चुके हैं तथा आजकल यह कला और इसकी  कथाओं का मंचन न केवल देशी लोगों में इसके प्रति नया आकर्षण पैदा कर रही है अपितु विदेशी सैलानियों में भी इसके प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। ये विदेशी सैलानी न केवल इसके बारें में जान-समझ रहे है बल्कि आदिवासियों के साथ नाच का आनंद भी उठा रहे हैं। ऐसे समय में अगर राज्य सरकार योजनाबद्ध ढंग से इसे प्रोत्साहन करें तो यह लोककला मेवाड़ क्षेत्र में विदेशी सैलानियों के पर्यटन को बढ़ावा देने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो सकती है। वैसे तो बरसात का मौसम मेवाड़ के अरावली की हरियाली में अभिवृद्धि कर देता है और झीले जलपूरित हो जाती है तथा नदी नालों में उफान ले आता है, जिस कारण बहुसंख्या में पर्यटक उदयपुर की ओर रुख करते हैं। ऐसे में पर्यटकों को ध्यान रखते हुए मेवाड़ के विभिन्न अंचलों में भादवा माह में आयोजित वाली गवरी का मंचन विधिवत रूप से योजनाबद्ध तरीके से कराया जा

The PHOOL-DOL Dance of Rajsamand- बड़ा भानुजा का " फूल - डोल नृत्य"

The PHOOL-DOL Dance of Rajsamand- राजस्थान के एक बहुत शानदार नृत्य शैली , राजसमंद जिले के हल्दी घाटी के निकट खमनोर ब्लॉक के ग्राम बड़ा भानुजा का " फूल - डोल नृत्य" । इस गांव के सभी पुरुष इस नृत्य प्रारूप में दूल्हे की पोशाक पहनते हैं। इस नृत्य शैली को ज्यादा मीडिया द्वारा ज्यादा कवर नहीं किया गया है तथा मीडीया में बहुत ही अल्प प्रकाशित या मल्टीमीडिया सामग्री मौजूद है। इस नृत्य का आनंद लें और इतना साझा करें कि सभी जान लें .... A very spectacular dance form of Rajasthan, "The Phool-Dol dance" of village Bada Bhanuja in Khamnor block of Rajsamand district. Every male of this village wear the dress of Bridegroom(Dulha) in this dance format. This dance form is not much covered by media so that there is not much published or multimedia material present. Please enjoy this dance and share so much....

*** Mangibai -The synonymous of Terhtali dance***
***तेरहताली नृत्य की पर्याय नृत्यांगना माँगीबाई-***

Recipient of numerous awards by presenting Rajasthan's famous Terahtali dance for fifty consecutive years, the dancer Mangibai born in Banila village of Chittorgarh district. At the age of only ten years her child marriage was done in Pali district's Padarla village which is famous for Terahtali dance. She learned all the nuances of the art of Terahtali dance from his brother-in-law Gormdas in this village. This dance was ancestral occupation of their family and community, so Mangibai also adopted this dance as the profession. In the beginning she performed dances in the villages around her village, but in 1954, a day came when she performed for the first time in front of thousand audience in a Gaaduliya Louhar's  conference held ar Chittaurgarh in the presence of Jawaharlal Nehru and enchanted all the audience by her charming choreography. After this unforgettable first presentation by establishing records of success, Mangibai reached at a such position that she cam