राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना ( National Agriculture Insurance Scheme - NAIS)- 1. योजना की शुरूआत : राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (National Agriculture Insurance Scheme- NAIS) खरीफ 2003 से राजस्थान में लागू की गई। 2. उद्देश्य : योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं ( सूखा , बाढ़ आदि ) , कीट व रोग के कारण किसी भी संसूचित फसल के नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज के जरिये वित्तीय सहायता प्रदान कर आपदा वर्षों में कृषि आय को स्थिर रखना । 3. इस योजना में ऋणी कृषक अनिवार्य रूप से बीमित किए जाएंगे एवं गैर ऋणी कृषक स्वेच्छिक आधार पर योजना में भाग ले सकते हैं। 4. ऋणी काश्तकार जिन्होंने संसूचित फसलों के लिए कृषि ऋण ले रखा है। 5. गैर ऋणी काश्तकारः संसूचित फसल उगाने वाले काश्तकार । 6. गत 5 वर्षो में फसल विशेष का औसत बुवाई क्षेत्र 500 हैक्टर होने पर तहसील का चयन किया जाता है । 7. संसूचित फसलें निम्नानुसार हैं :- खरीफ : ज्वार , बाजरा , मक्का , मू
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs