19 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस संपन्न, पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम ने भी की बच्चों से बातचीत
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार और भारत सरकार तथा जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 19 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन दिनांक 27 से 31 दिसंबर तक जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज एक दिन पूर्व दिनांक 26 दिसंबर को विज्ञान संचेतना रैली के साथ हुआ जो अमर जवान ज्योति से प्रारंभ हुई तथा अंबेडकर सर्किल, जनपथ होती हुई स्टेच्यू सर्किल पहुंची। यहां बच्चों ने मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित की तथा बैंड की स्वर लहरियों के साथ विज्ञान गीत गाकर संपूर्ण वातावरण को विज्ञानमय किया। राजस्थान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा एवं जयपुर महापौर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल ने अमर जवान ज्योति पर झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में देश भर से आए बाल वैज्ञानिक "विज्ञान की गति, देश की प्रगति/ विज्ञान विकास है, यह नहीं विनाश है/ विज्ञान प्रौद्योगिकी आया, ज्ञान और शांति लाया" जैसे विज्ञान के विकास से संबंधित नारे लगाते हुए तथा तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली में तीन हजार से अधिक स्कूली बच्चे शामिल हुए। इस बाल वि...