Rajasthan's first chief minister - Hira Lal Shastri राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री - हीरालाल शास्त्री
राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री - हीरालाल शास्त्री हीरालाल शास्त्री बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे सामाजिक सुधारक के साथ-साथ राजनीतिज्ञ, साहित्यकार एवं वनस्थली विद्यापीठ के संस्थापक की भूमिका में अपने दायित्वों को निभाते हुए नजर आते है। पंडित हीरालाल शास्त्री का जन्म 24 नवंबर, 1899 को जयपुर जिले के जोबनेर में एक किसान परिवार में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा जोबनेर में हुई। 1920 में उन्होंने साहित्य-शास्त्री की डिग्री प्राप्त की। 1921 में जयपुर के महाराज कालेज से बी.ए. किया तथा वे इस परीक्षा में प्रथम आए। हीरालाल जी अपने कस्बे के पहले ग्रेजुएट तथा पहले शास्त्री थे। पंडित हीरालाल शास्त्री ने राजकीय सेवा में शिक्षक के पद पर रहते हुए कुछ मित्रों के साथ मिलकर सामाजिक सुधार की दृष्टि से एक परिषद ‘प्रयास’ बनायी और ‘प्रयास’ नामक हस्तलिखित मासिक पत्रिका निकालना शुरु किया। साथ ही उन्होंने एक ‘राजस्थान छात्रालय’ भी शुरु किया जिसमें आठ-दस विद्यार्थियों के निःशुल्क निवास तथा सस्ते सामूहिक भोजन की व्यवस्था थी। राजस्थान छात्रालय के विद्यार्थी भी ‘‘विद्यार्थी जीवन’’ नामक हस्तलिखित ...