ISRO SPACE QUIZ - इसरो अंतरिक्ष क्विज 1. इसरो की स्थापना किस वर्ष में हुई थी? (a) 15 अगस्त 1949 (b) 15 अगस्त 1969 (c) 15 अगस्त 1972 (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- b 2. ISRO का शब्द विस्तार क्या है? (a) Indian Scholar Research Organization (b) Indian Space Research Organization (c) Indian Station Research Organization (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर b 3. इसरो के पहले अध्यक्ष कौन हैं? (a) माइलस्वामी अन्नादुराई (b) बी एन सुरेश (c) विक्रम साराभाई (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- सी 4. ISRO का मुख्यालय कहाँ है? (a) चेन्नई (b) मुंबई (c) बेंगलुरु (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- c 5. इसरो द्वारा कितने अधिकतम उपग्रह प्रक्षेपित किए गए हैं? (a) 112 (b) 101 (c) 104 (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर c (ISRO ने PSLV के 'XL’ संस्करण की अपनी 15 वीं उड़ान में 8 उपग्रहों को लॉन्च किया - 5 विदेशी उपग्रह और 3 भारतीय उपग्रह (SCATSAT-1); PRATHAM और PISAT) इसरो ने 104 उपग्रह लॉन्च किए, जिनमें से 3 भारतीय उपग्रह थे। यह एकल पर प्रक्षेपित उपग्रहों की सबसे बड़ी संख्या है, किसी भी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा उड़ान।) 6. इसरो द
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs