Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वीर गार्जियन 2023

Know what is Veer Guardian 2023 - जानिए क्या है 'वीर गार्जियन 2023'

Know what is Veer Guardian 2023  क्या है रक्षा अभ्यास 'वीर गार्जियन 2023' Veer Guardian 2023 'वीर गार्जियन 2023' भारतीय वायु सेना ( IAF ) और जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स ( JASDF ) के बीच द्विपक्षीय वायु रक्षा अभ्यास है।  'वीर गार्जियन 2023' का पहला संस्करण 26 जनवरी 2023 को जापान में संपन्न हुआ। ये युद्धाभ्यास जापान के हयाकुरी हवाई अड्डे और इरुमा हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया । जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स ने अपने F -2 और F -15 विमानों के साथ इस अभ्यास में भाग लिया, जबकि भारतीय वायु सेना की टुकड़ी ने सुखोई-30 MKI विमानों के साथ हिस्सा लिया। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दल के साथ एक IL-78 फ्लाइट रिफ्यूलिंग जहाज और दो c-17 ग्लोबमास्टर स्ट्रैटेजिक एयरलिफ्ट ट्रांसपोर्ट विमान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास कार्यक्रम 16 दिनों तक आयोजित किया गया। अभ्यास 'वीर गार्जियन 2023' के दौरान दोनों देशों की वायुसेनाओं को आपसी समझ को प्रगाढ़ करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस वायु रक्षा अभ्यास में भारतीय वायु सेना तथा जापान की एयर सेल्फ डि...