राजस्थान सरकार ने न्यूनतम दर पर 1070 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीद हेतु किया करार | Rajasthan government made agreement to purchase 1070 MW solar power at lowest rate
राजस्थान सरकार ने न्यूनतम दर पर 1070 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीद हेतु किया करार 600 मेगावाट 2 रुपए व 470 मेगावाट 2.01 रुपये प्रति यूनिट कि दर से सौर ऊर्जा खरीदेगा राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिन के 2 ब्लाक में विद्युत उपलब्ध कराने के लिए बुधवार 13 जनवरी, 2021 को 1070 मेगावाट सौर ऊर्जा खरीद हेतु निविदा में आई न्यूनतम दर पर राजस्थान ऊर्जा विकास निगम द्वारा सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (SECI) के साथ करार किया है। यह सौर ऊर्जा आगामी 1.5 वर्ष (18 महीने) में राज्य को उपलब्ध हो जाएगी, जिसका सीधा फायदा किसानो को दिन में बिजली उपलब्ध कराने में होगा। डॉ. कल्ला ने बताया कि सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड (SECI) द्वारा राजस्थान की तीनो विद्युत वितरण निगमों के लिए 1070 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादकाें के चयन की प्रक्रिया माह जुलाई, 2020 में शुरू की गई थी। राज्य सरकार की बेहतर नीतियों के फलस्वरूप सौर ऊर्जा उत्पादकों के चयन कि निविदा प्रक्रिया में निविदाकर्ता द्वारा निर्धारित मात्रा से 4 गुना मात्रा क