Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हेरिटेज वॉक एट फोर्ट कुम्भलगढ़

Current Affairs Of Rajasthan

'हेरिटेज वॉक एट कुम्भलगढ़ फोर्ट -2012' का पहली बार हुआ आयोजन

राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ दुर्ग में जिला प्रशासन, पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से शनिवार दिनांक 10 मार्च 2012 को कुंभलगढ़ के अजेय किले की प्राचीर को विश्व प्रसिद्ध बनाने के प्रयास के तहत 'हेरिटेज वॉक एट कुम्भलगढ़ फोर्ट-2012' प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कुम्भलगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने अपना परचम लहराया तथा आठ में से सात पुरस्कारों पर यहीं के युवाओं ने कब्जा जमाया, जबकि एक सांत्वना पुरस्कार एक महिला प्रतियोगी ने जीता। पहली बार आयोजित हुई इस 'हेरिटेज वॉक एट कुम्भलगढ़ फोर्ट' में सिने अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी शिरकत की तथा प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम के लिए प्रातः लगभग सात बजे से ही प्रतिभागियों के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया था। इस वॉक में पंजीकृत हुए कुल 418 में से करीब सवा दो सौ आवेदक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यहाँ पहुंचे। जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवंत एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन के नेतृत्व में इन आवेदकों में से 179 प्रतियोगियों का चयन हुआ। इसमें 100 लोग मुख्य प्रतियोगिता के लिए तथा शेष क...