Rajasthan Krishi Budget 2022-23 राजस्थान का कृषि पर 'प्रथम पृथक बजट' 2022-23 Rajasthan Agriculture Budget 2022-23 in Hindi कृषि राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर अत्यंत गहन प्रभाव रखती है । राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कृषि पर प्रथम पृथक बजट 23 फरवरी 2022 को विधानसभा में प्रस्तुत किया , जिसके महत्वपूर्ण अंश निम्नानुसार है – मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना- इसमें मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को ₹2000 हजार करोड़ से बढ़ाकर ₹5000 करोड़ करने की घोषणा की गई । इस योजना के अंतर्गत निम्न 11 मिशन प्रस्तावित है – राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन राजस्थान जैविक खेती मिशन राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन राजस्थान संरक्षित खेती मिशन राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन राजस्थान भूमि उर्वरकता मिशन राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन राजस्थान कृषि तकनीक मिशन राजस्थान खाद्य प्रसंस्करण मिशन आगामी वर्ष में ₹2700 करोड़ की राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन प्रस्तावित है , जिसके तहत आगामी 3 वर्षों में ड्रिप या स्प्रीन्कलर ( Drip/Sprinkler) से सिं...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs