Skip to main content

Posts

Showing posts with the label BPL Servey

BPL Servey Process in Rajasthan - राजस्थान में बी.पी.एल. सर्वे प्रक्रिया

BPL Servey Process in Rajasthan -  राजस्थान  में बी.पी.एल. सर्वे प्रक्रिया राजस्थान में बीपीएल का निर्धारण करने के लिए 2 प्रमुख प्रक्रियाओं यथा - राजस्थान बी.पी.एल. जनगणना 2002 तथा सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 का सहारा लिया गया है, जिनका आगे विस्तार से वर्णन किया गया है - 1.  राजस्थान बी.पी.एल. जनगणना 2002 (Rajasthan BPL Census 2002) - प्रत्येक पंचवर्षीय योजना के प्रारम्भ में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले उन परिवारों, जिन्हें विभिन्न गरीबी उपशमन कार्यक्रमों के अंतर्गत सहायता दी जा सकती है, का पता लगाने के लिये राज्य सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में बीपी.एल. जनगणना करती है। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समूह की सिफारिश के अनुसार अपनाई गई क्रियाविधि में गरीब परिवारों का निर्धारण करने के लिए पूर्व जनगणना में अपनाई गई आय अथवा व्यय पद्धति की बजाय 13 अंक आधारित सामाजिक-आर्थिक सूचकांकों को सम्मिलित किया गया।    विशेषज्ञ समूह की सिफारिशों के अनुसार राज्यों को बी.पी.एल. परिवारों का निर्धारण इस तरह करना था, जिससे कि