Rajasthan Gk Online Test प्रश्न 1 मारवाड़ में स्त्रियाँ द्वारा पहने जाने वाली एक विशेष प्रकार की लालरंग की ओढ़नी को क्या कहते हैं , जिस पर धागों की कसीदाकारी की जाती है? (अ) पोमचा (ब) दामणी (स) कटकी (द) फागणीया उत्तर SHOW ANSWER प्रश्न 2 राजस्थान में पहने जाने वाली इस ओढ़नी पर कमल की तरह गोल–गोल अभिप्राय बने होते है तथा बच्चे के जन्म के समय शिशु की माँ के लिये ननिहाल पक्ष से लाया जाता है- (अ) पोमचा (ब) दामणी (स) कटकी (द) फागणीया उत्तर SHOW ANSWER प्रश्न 3 चीड़ के पोमचा का रंग होता है - (अ) लाल (ब) पीला (स) काला (द) गुलाबी उत्तर SHOW ANSWER प्रश्न 4 सर्दियों में रजाई के नीचे ओढने का वस्त्र कहलाता है - (अ) सौड़ (ब) तिलका (स) सलूका (द) पछेवाडा उत्तर SHOW ANSWER प्रश्न 5 भील स्त्रियों के द्वारा पहने जाने वाले पीले रंग के लहंगे को कहते है- (अ) पटका (ब) मोठड़ा (स) बुगतरी (द) पिरिया उत्तर SHOW ANSWER प्रश्न 6 मामा के द्वारा वधु के लिये लाई गई ओढ़नी को कहते है- (अ) पिरिया (ब) कंवर जोड़
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs