Skip to main content

Posts

Showing posts with the label PTET

पीटीईटी में सफल के लिए कॉलेज आवंटन लिस्ट जारी, 26 तक करनी होगी रिपोर्टिंग

प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दो व चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित पीटीईटी में दिनांक 20 जुलाई को कॉलेज आवंटन की लिस्ट जारी कर दी गई। छात्रों को आवंटित कॉलेज में 26 जुलाई तक रिपोर्ट करनी होगी। उधर प्रदेश के कई वि.वि. व कॉलेजों में यूजी व पीजी फाइनल ईयर के रिजल्ट नहीं आने से स्टूडेंट्स चिंतित हो गए हैं। हालांकि इन स्टूडेंट्स को अपवर्ड मूवमेंट में मौका जरुर मिल पाएगा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के समन्वयक डॉ. आलोक चौहान के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने 14 जुलाई तक ऑनलाइन विकल्प भर दिए थे। अब प्रथम काउंसलिंग के बाद कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई को जारी कर दी गई। कॉलेज अलॉट होने के बाद में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को शेष शुल्क 22 हजार रुपए ई-मित्र के जरिए 19 जुलाई से 25 जुलाई तक जमा कराने होंगे। अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में 19 से 26 जुलाई तक दस्तावेजों व फीस चालान के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 से 26 जुलाई तक रहेगी। अपवर्ड मूवमेंट के बाद कॉलेज आवंटन की सूचना 28 जुलाई को जारी की जाएगी और कॉलेज में रिपोर्टिं