Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Question and di

आज की क्विज- 2 जुलाई 2011

प्रिय पाठकों आज हम क्विज में पाँच प्रश्न दे रहें हैं? कमेंट में अपने उत्तर दीजिए। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक हैं तथा प्रत्येक गलत उत्तर का ऋण 1 अंक है। बताइए आपने कितने प्रश्न सही किए हैं। उत्तर आ गए दिए गए हैं। तो मित्रों हो जाइए शुरू..... 1. चित्रकला की मथैरण शैली कहाँ से संबंधित है? (A) मेवाड़ (B) किशनगढ़ (C) बूँदी (D) बीकानेर 2. राजस्थान के किस जिले में किराडू के प्राचीन मंदिर स्थित है? (A) बारां (B) बाड़मेर (C) बूँदी (D) भीलवाड़ा 3. निम्न में कौनसा राजस्थानी नृत्य प्रेम कहानी पर आधारित है? (A) घुड़ला (B) गैर (C) चरी (D) शंकरिया 4. चित्तौड़गढ़ जिले का आकोला गाँव प्रसिद्ध है- (A) काँच की चूड़ी निर्माण के लिए (B) गलीचा निर्माण के लिए (C) रंगाई छपाई के लिए (D) मिट्टी के खिलौनों के लिए 5. राज्य सरकार द्वारा 1985 में गठित R.E.D.A. है- (A) राजस्थान शिक्षा विभाग संघ (B) राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स विकास संगठन (C) राजस्थान ऊर्जा विकास अभिकरण (D) राजस्थान रोजगार विकास संगठन ANSWERS- 1. D 2. B 3. D 4. C 5. C