1. राजस्थान के सर्वोच्च पर्वत गुरु शिखर की ऊंचाई है- उत्तर- 1722 मीटर 2. भारत का पहला परमाणु परीक्षण स्थल कौनसा है? उत्तर- पोकरण (जैसलमेर) 1974 3. राजस्थान के प्राचीन राज्य सपाद लक्ष की राजधानी का नाम था- उत्तर- शाकम्भरी 4. नोबल विजेता वैज्ञानिक सी.वी.रमन ने किस नगर को “Island of Glory” कहा था? उत्तर- जयपुर को 5. राजस्थान का राजकीय खेल कौनसा है? उत्तर- बास्केटबाल 6. किस नदी के प्रवाह क्षेत्र के मैदानो को छप्पन का मैदान कहते हैं? उत्तर- माही 7. बनास नदी सवाई माधोपुर जिले में किस स्थान पर चम्बल नदी में गिरती है? उत्तर- खण्डार के समीप 8. खेतड़ी का सिंघाना क्षेत्र किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है? उत्तर- ताँबा खनन के लिए 9. भारत का एकमात्र टंगस्टन उत्पादक क्षेत्र है- उत्तर- डेगाना (नागौर) 10. राजस्थान के कौनसे पठार क्षेत्र का निर्माण प्रारम्भिक ज्वालामुखी चट्टानों से हुआ है? उत्तर- हाड़ौती पठार क्षेत्र
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs