Skip to main content

Posts

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र-

नेशनल शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान के विजेता खिलाड़ियों को बधाई- पटियाला में आयोजित नेशनल शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप की महिला ट्रैप प्रतिस्पर्धा में सुश्री स्नेहलता सिंह राजावत ने स्वर्ण पदक , महिला स्कीट प्रतिस्पर्धा में सुश्री श्रेया चौधरी ने कांस्य पदक तथा महिला स्कीट जूनियर प्रतिस्पर्धा में सुश्री महेश्वरी चैहान ने स्वर्ण व सुश्री सम्भावनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 58वीं नेशनल शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप-2014 में दो स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीतने वाली राजस्थान की खिलाड़ियों सुश्री स्नेहलता सिंह राजावत , सुश्री महेश्वरी चौहान , सुश्री श्रेया चौधरी एवं सुश्री सम्भावनी कुमारी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती राजे ने कहा कि इन खिलाड़ियों की उपलब्धि से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम ऊंचा हुआ है। विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इन सफलताओं से सभी युवाओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। सुजस की संपादक सुश्री नर्बदा इंदोरिया को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता ...

मुख्यमंत्री राजे ने किया जेसीबी इंडिया की देश में चौथी और पांचवी यूनिट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 14 नवम्बर को जयपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र बगरू स्थित महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में जेसीबी इंडिया की देश में चौथी और पांचवी यूनिट का उद्घाटन किया। देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मशीन निर्माता कंपनी जेसीबी इंडिया के भारत में पहले से तीन संयंत्र है। एक नई दिल्ली के निकट बल्लभगढ में है और दो पुणे में है। जेसीबी ने 1979 में बल्लभगढ में बैकहो लोडर बनाने की फैक्ट्री लगाकर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज की। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राजस्थान समय की मांग के अनुरूप यहां आने वाले निवेशकों के साथ कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर औद्योगिक विकास की नई यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि निवेश व रोजगार के क्षेत्र में लागू किये गये सुधारों के कारण राजस्थान शीघ्र ही देश का अग्रणी राज्य बन जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके आइडियाज और लीक से हटकर सोच से देश में निवेश के नये रास्ते खुल रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य ...